loading

INDI Alliance या NDA, जानिए 2024 के लोकसभा चुनाव में किसकी जीत होगी

  • Home
  • Blog
  • INDI Alliance या NDA, जानिए 2024 के लोकसभा चुनाव में किसकी जीत होगी
NDA Vs Indi Alliance

INDI Alliance या NDA, जानिए 2024 के लोकसभा चुनाव में किसकी जीत होगी

इंडी अलायंस को बनाने की घोषणा 18 जुलाई 2023 को मंगलवार को किया गया था जो की मंगल द्वारा शासित है और मंगल जो की षष्टम भाव का स्वामी है जो विवाद का भाव होता है और सप्तमेश मारक तथा द्वादश हानि के भाव के स्वामी के साथ युति में है तथा शनि से पारस्परिक दृष्टि में है जो की वृश्चिक लग्न के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। indi अशुभ शनि की महादशा तथा मारक ग्रह शुक्र की अंतर्दशा इंडी गठबंधन में चल रहा है इसका मतलब है कि इंडी गठबंधन अपने लक्ष्य को पाने में असफल होगा। इसके परिणामस्वरूप इंडी गठबंधन में शामिल पार्टियां आपस में ही विरोध करेंगे तथा जैसे-जैसे चुनाव पूर्णता को प्राप्त होगा वैसे-वैसे इंडी गठबंधन में शामिल सभी पार्टियां अलग-अलग हो जाएंगी। इसका एक उदाहरण शकुन शास्त्र से भी देखा जा सकता है जब 27 मई को पटना में राहुल गांधी की सभा में मंच टूट गया। मंच का टूटना यह दर्शा रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस/इंडी गठबंधन बुरी तरह से हार का सामना करेगी क्योंकि ज्योतिष शास्त्र में शकुन का भी एक महत्व होता है और शकुनशास्त्र में मंच का टूटना अच्छा नहीं माना गया है।
इंडी
स्त्रोत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us