loading

3 राज्यों में क्यों हुई है बीजेपी की जीत, जानिए पंडित पंकज मिश्रा जी से

  • Home
  • Blog
  • 3 राज्यों में क्यों हुई है बीजेपी की जीत, जानिए पंडित पंकज मिश्रा जी से
bjp

3 राज्यों में क्यों हुई है बीजेपी की जीत, जानिए पंडित पंकज मिश्रा जी से

हाल ही में आए विधानसभा चुनाव के परिणामों में भारतीय जनता पार्टी ने 4 में से 3 राज्यों में जीत हासिल की है और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है। जो लोग पिछले कुछ समय के घटनाक्रमों जैसे किसान आंदोलन, राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा, कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत इत्यादि के आधार पर बीजेपी का समय खत्म मान रहे थे, वो सभी इस चुनाव परिणाम से सदमे में आ गए हैं। उन्हे समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर बीजेपी ने इतनी आसानी से 3 राज्यों में कांग्रेस को कैसे हरा दिया।
bjp
Source
जो लोग ज्योतिषशास्त्र के बारे में जानते हैं और ग्रह-दशाओं के गोचर पर नजर रखते हैं, उन्हे बीजेपी की इस जीत से जरा भी आश्चर्य नहीं हुआ है। अगर कोई भी प्रकांड ज्योतिष बीजेपी की कुंडली को ध्यान से देखे तो उसे ये बात अच्छे से समझ में आ जाएगी कि इस पार्टी को हराना इतना मुश्किल क्यों होता जा रहा है। अब आप भी यही सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या है बीजेपी की कुंडली में, तो आइए जानते हैं भारत की इस सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के बारे में।

3 राज्यों में बीजेपी की जीत का ज्योतिषीय विश्लेषण


भारतीय जनता पार्टी की कुंडली योग की मिथुन लग्न तथा वृश्चिक राशि की है। वर्तमान में बीजेपी की चंद्र महादशा तथा शनि की अंतर्दशा चल रही है। चंद्रमा जो कि विपरीत राजयोग बनाकर छठे भाव में बैठकर शुक्र जो कि पंचमेश होकर द्वादश भाव में बैठकर चंद्रमा को देख रहा है, यह धन योग का निर्माण कर रहा है। भाजपा जिसे भारतीय जनता का असीमित प्यार अभी मिल रहा है, भविष्य में भी उसे जनता से ऐसे हीं प्यार और सम्मान मिलता रहेगा। जिस समय इस पार्टी का उद्भव हुआ उस समय इसके संघर्ष के भाव में शास्त्रीय मंदिर के निर्माण का योग था। इसलिए ये पार्टी मंदिर मुद्दों को कभी नहीं छोड़ेगी। आने वाले बरसों में यह पार्टी भारतीय इतिहास में मुगल काल के दौरान लगे धब्बों को मिटा कर सभी मंदिरों की पुनर्स्थापना में सफल होगी।   बीजेपी यह भी स्पष्ट है की पार्टी का दृष्टिकोण आगे चलकर और व्यापक होगा और यह बेहतर राजनीतिक नीतियां अपनाएगी। ज्योतिषी आधार पर भविष्यवाणी की जा सकती है कि मार्च 2024 के बाद चंद्रमा में बुध की अंतर्दशा प्रारंभ होगी। बुध के अंतर्दशा में यह लग्नेश होकर नवम भाव में बैठकर सारे राजयोगों में सम्मिलित है। चंद्रमा महादशा से चतुर्थ भाव में बैठे हुए बुध अंतर्दशा की दशा मार्च 2024 से प्रारंभ होगी। यह दशा भारतीय जनता पार्टी के लिए लोकसभा में अच्छे परिणाम लाने के लिए योग दर्शा रहा है। इस पार्टी के कुंडली में अत्यधिक धन योग तथा राजयोग बने हुए हैं एवं उसकी दशा भी चल रही है जो की इस पार्टी के लिए मान सम्मान तथा धन के लिए बेहतर समय में है। इस अंतर्दशा के फलस्वरूप भाजपा सरकार की नीतियां पहले से कहीं अधिक उदार और व्यावहारिक होगी तथा आर्थिक नीति का दृष्टिकोण व्यापक होगा।

इसे भी देखें:

  1. क्या 2024 में एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी, जानिए पंडित पंकज मिश्रा जी से
  2. क्या ज्योतिषी किसी का भी भविष्य बदल सकते हैं जानिए पंडित पंकज मिश्रा जी से
  3. ज्योतिष – विज्ञान है या अंधविश्वास, जानिए पूरी सच्चाई पंडित पंकज मिश्रा जी से
  4. क्या आप भी डरते हैं कालसर्प दोष से? जानिए इसकी सच्चाई पंडित पंकज मिश्रा जी से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us