प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी भारत के 14वें प्रधानमंत्री हैं जो 26 मई 2014 से लगातार 2024 तक यानि दस साल तक अपना टर्म पूरा करने में सफल रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह के अलावा मोदी जी चौथे ऐसे पीएम और पहले गैरकांग्रेसी हैं जिन्होने लगातार दूसरा टर्म पूरा किया है।
साल 2024 में यानि इसी साल लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी के मन में यही सवाल आ रहा है कि क्या नरेंद्र मोदी जी लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बन पाएंगे? ऐसे में हमने सोचा कि क्यों न हम भी ज्योतिष के माध्यम से मोदी जी के जन्म कुंडली का अध्ययन करके इस बात का अंदाजा लगाएं। तो चलिए देर न करते हुए जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की कुंडली क्या कहती है।
क्या नरेन्द्र मोदी जी लगातार तीसरी बार पीएम बन पाएंगे?
Source
17 सितंबर 1950 को दोपहर के समय बड़नगर गुजरात में जन्मे प्रधानमंत्री मोदी की जन्म कुंडली वृश्चिक लग्न की है
जिसमें बन रहे चंद्रमा और मंगल का लक्ष्मी योग उनको पिछले दो दशकों से पहले गुजरात और फिर दिल्ली में सत्ता सदन का सुख और लोकप्रियता दे रहा है।
पंचम भाव में बैठे राहु पर लाभ भाव में स्थित कन्या राशि में बुध और दशमेश सूर्य की दृष्टि एक अच्छा राजयोग बनाकर उनको राजनीतिक चातुर्य और चुनावी नीति में महारत देते हैं। लग्न में बैठे मंगल की महादशा में शनि की अंतर्दशा चल रही है जो उनके तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने में सहायक सिद्ध होगी।
शनि उनकी कुंडली में तीसरे भाव सहयोगी और चौथे भाव सिंहासन भाव का स्वामी होकर राज सत्ता के दशम भाव में शुभ ग्रह शुक्र के साथ युक्त होकर अन्य शुभ ग्रह पंचमेश गुरु से सम सप्तक योग बनाकर अपनी अंतर्दशा में एक बार फिर से इनको प्रधानमंत्री बना सकता है।
किंतु चुकी शनि की तीसरी दृष्टि 12वें घर में हानि भाव तथा विदेश के घर पर है तो इनको अपने स्वास्थ्य को लेकर तथा किसी विदेशी षड्यंत्र से सावधान रहना होगा।
कुल मिलाकर देखा जाए तो साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी जी के फिर से प्रधानमंत्री बनने की पूरी संभावना है।