loading

3 राज्यों में क्यों हुई है कांग्रेस की हार, जानिए पंडित पंकज मिश्रा जी से

  • Home
  • Blog
  • 3 राज्यों में क्यों हुई है कांग्रेस की हार, जानिए पंडित पंकज मिश्रा जी से

3 राज्यों में क्यों हुई है कांग्रेस की हार, जानिए पंडित पंकज मिश्रा जी से

हाल हीं में हुए 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव में से 4 राज्यों में कांग्रेस पार्टी की करारी हार से हर कोई हैरान है। कुछ महीने पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली जीत से ऐसा लगने लगा था कि पार्टी फिर से बीजेपी का मुकाबला करने और उसे हराने के लिए तैयार हो गई है लेकिन उम्मीद के विपरीत राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ में मिली करारी हार ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर भी प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।
congress
Source
सभी लोग अपने-अपने स्तर पर इस हार का विश्लेषण करने में लगे हुए हैं। ऐसे में हमने भी कांग्रेस की हार का ज्योतिषीय विश्लेषण करने का फैसला किया। तो आइए देखते हैं कांग्रेस की हार को ज्योतिष के नजरिए से।

कांग्रेस की हार का ज्योतिषीय विश्लेषण


कांग्रेस पार्टी की कुंडली जो कि मीन लग्न तथा कन्या राशि की है वर्तमान में यह गुरु महादशा तथा राहु अंतर्दशा में चल रही है। इस पार्टी का पंचमेश जो की चंद्रमा है वह राहु के साथ सप्तम भाव में स्थित है जो इस पार्टी के मानसिक सोच को दर्शाता है जो की दुष्ट या यहां तक कहा जा सकता है कि असाध्याय साइकोसिस है। कांग्रेस इस पार्टी के कुंडली में वर्तमान में कोई पाराशरी राज योग या धन योग नहीं है तथा आने वाली शनि महादशा जो की 2025 से प्रारंभ होगी वह एकादशेश होकर षष्टम भाव में स्थित है इसके कारण यह विपक्षी पार्टी के रूप में अपनी सशक्त छवि को दिखा सकती है। इस पार्टी के कुंडली में अष्टम भाव पर बृहस्पति, मंगल तथा शनि की दृष्टि किसी न किसी षड्यंत्र को दर्शा रही है। इसके अलावा द्वादश भाव में मंगल, शनि तथा गुरु की परस्पर दृष्टि दर्शा रही है कि पार्टी के धन का स्रोत विदेशी स्रोत है जो निकट भविष्य में कांग्रेस पार्टी के लिए हानिकारक सिद्ध होगा।  

इसे भी देखें:

  1. 3 राज्यों में क्यों हुई है बीजेपी की जीत, जानिए पंडित पंकज मिश्रा जी से
  2. क्या 2024 में एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी, जानिए पंडित पंकज मिश्रा जी से
  3. क्या ज्योतिषी किसी का भी भविष्य बदल सकते हैं जानिए पंडित पंकज मिश्रा जी से
  4. ज्योतिष – विज्ञान है या अंधविश्वास, जानिए पूरी सच्चाई पंडित पंकज मिश्रा जी से
  5. क्या आप भी डरते हैं कालसर्प दोष से? जानिए इसकी सच्चाई पंडित पंकज मिश्रा जी से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us